बिहार के रहने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पटना के राजीवनगर थाना में उनके पिता के. के. सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी के बाद सुशांत के चचेरे भाई ने कहा कि परिवार सदमे से थोड़ा उबरा है तब एफआईआर  गया की गई है। सुशांत के चचेरे भाई और छातापुर के पूर्व विधायक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद कुछ बातें पता चली तब प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
भाजपा के पूर्व विधायक सिंह ने कहा, "घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में था, अब जब कुछ उबरा है, तब कई बातें सामने आई जिसके बाद पटना के राजीवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।"
उन्होंने आगे कहा, "प्रथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम मुंबई भी गई है और जांच कर रही है।"
उन्होंने पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि जो लोग मांग कर रहे हैं उनका स्वागत है। उन्होंने पुलिस पर भरोसा के संबंध में पूछे जाने पर सवालिया लहजे में कहा कि विश्वास है तभी तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि पटना के राजीवनगर थाना में सुशांत के पिता के. के. सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती के अलावे इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
दर्ज प्राथमिकी में रिया पर सुशांत के एटीएम कार्ड, पासवर्ड, बैंक से जुड़े दस्तावेज ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि रिया ने सुशांत के रुपये गबन कर लिए।
पटना के रहने वाले सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत काफी कम समय में बॉलीवुड में सफल अभिनेताओं में शामिल हो चुके थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में इनकी भूिमका काफी चर्चित रही थी।
सुशांत की आत्महत्या को लेकर कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। मुंबई पुलिस हालांकि इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।.
As part of his ongoing official tour across Europe, Sikyong Penpa Tsering, the political leader…
A delegation of the Baloch Human Rights Council (BHRC) delegation recently called on Seema Malhotra…
Prime Minister Narendra Modi held a bilateral meeting with his Italian counterpart, Giorgia Meloni, on…
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday met the Prime Minister of the United Kingdom, Keir…
Shahdara Cyber Police Station in the national capital has arrested a Chinese national, Fang Chenjin,…
Elon Musk-owned SpaceX on Tuesday successfully launched and deployed India's communication satellite GSAT-N2 into its…