समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की बुनियाद रखने के बाद विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी. उनका यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, "संग-ए-बुनियाद रखना, जम्हूरियत का कत्ल करना है। इस जम्हूरी मुल्क में यह जो अमल हो रहा है। उन्होंने शायद इसपर कभी गौर नहीं किया कि हम जो कुछ भी यहां कर रहे हैं, वह किस बुनियाद पर कर रहे हैं। खैर, ठीक है. उनकी सरकार है। उन्होंने ताकत के बलबूते पर संग-ए-बुनियाद रख दी। अदालत से भी अपने पक्ष में फैसला करा लिया."
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">सम्भल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है-
ताकत के बल पर मंदिर की बुनियाद रखवाई गयी,ये जगह मस्जिद थी ,है और रहेगी !!!<a href="https://twitter.com/yadavakhilesh?ref_src=twsrc%5Etfw">@yadavakhilesh</a> कुछ कहेंगे आप <a href="https://t.co/KF9k6chsju">pic.twitter.com/KF9k6chsju</a></p>
— ?????? ?????? (@tiwari_ashis101) <a href="https://twitter.com/tiwari_ashis101/status/1291360536567754752?ref_src=twsrc%5Etfw">August 6, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
सांसद ने कहा कि मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हुई है। इसके बावजूद मुसलमानों ने बहुत सब्र के साथ काम लिया। सांसद ने कहा, " अयोध्या में मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी।"
सपा सांसद के इस बयान के बाद मामला तूल पकड़ गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की जा रही हैं। इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
गौरतलब हो कि सांसद ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी जा रही थी। इसके पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट किया था और लिखा था कि बाबरी मस्जिद थी और रहेगी.
बर्क इससे पहले भी अपने विवादित बयानों की वज़ह से चर्चा में रहे हैं. 2019 में जब उन्होंने 'वंदेमातरम्' को इस्लाम के ख़िलाफ़ बताकर गाने से मना कर दिया था, तब भी बड़ा विवाद हुआ था..